जेके हॉस्पिटल द्वारा खाना वितरण किया गया
आगरा(संजय कुमार): जेके हॉस्पिटल टेढ़ी बगिया द्वारा चिकित्सीय टीम ने खाना वितरण कराया गया कोरेना वायरस के कारण लॉक डाउन होने की वजह से फुटपाथ पर रहने वाले लोगों पर भुखमरी का संकट छाया हुआ है व कई किलोमीटर पैदल चल रहे यात्रियों को भी खाना नहीं मिल पा रहा है जेके हॉस्पिटल की चिकित्सा टीम में अपने निजी गाड़ी व एंबुलेंस से खाना भिजवाया 100 खाने के पैकेट नजदीकी पुलिस चौकी फाउंड्री नगर को भिजवाए 300 खाने के पैकेट गरीब असहाय फुटपाथ पर रहने वाले पैदल चलने वाले यात्रियों को दिए जेके हॉस्पिटल की चिकित्सीय टीम डॉ धर्मेंद्र कुशवाहा, डॉक्टर नीलम कुशवाहा ,डॉक्टर कौशल किशोर, डॉक्टर बबीता कुशवाहा पैरामेडिकल स्टाफ गोपाल कुशवाहा आमोद शर्मा के पी सिंह विजयपाल विजेंद्र सिंह( कैंटीन) यासीन मलिक अभिषेक प्रवीण जयप्रकाश सत्यपाल रानी पटेल निरंजन सिंह साथ में पैथोलॉजी स्टाफ ब्रजकिशोर जितेंद्र परिहार उपस्थित रहे।