उप जिलाधिकारी के निर्देशन पर खाद्य निरीक्षक द्वारा छापेमारी कर लिए गए सैम्पल
बांगरमऊ उन्नाव। उप जिलाधिकारी के निर्देशन में शनिवार को खाद्य निरीक्षक द्वारा नगर के खाद्य तेल दुकानदारों के यहां छापेमारी कर सैम्पल लिया गया।जिससे स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
उप जिला अधिकारी अक्षत वर्मा व खाद्य निरीक्षक मानसिंह निरंजन के नेतृत्व में आज नगर के संडीला मार्ग तिकोनिया पार्क स्थित कृष्णा ट्रेडर्स पर औचक निरीक्षण किया गया जहां से सरसों के तेल का सैंपल लिया गया।
इसके बाद ब्लॉक रोड से राजश्यामा ट्रेडर्स से पामोलिन आयल का सैंपल लिया गया। छापेमारी से नगर के तेल बिक्रेता दुकानदारों में हड़कंप मच गया। तथा दुकानदार धड़ाधड़ अपने दुकानों के शटर बंद कर दाये बाये खिसकते हुए देखे गए। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह मैं पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।