रायबरेली
अनिल कुमार
पब्लिक पावर
सीएचसी जतुआ टप्पा में नसबंदी कैंप का आयोजन
रायबरेली ।। आज 07/01/2020 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार शर्मा रायबरेली के दिशा निर्देशन में परिवार नियोजन के अंतर्गत सताओ ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुआ टप्पा रायबरेली में नसबंदी का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम सीएचसी अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार के नेतृत्व में किया गया । डॉक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन के अंतर्गत नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, अंतरा ( इंजेक्शन), छाया ( टेबलेट ), कंडोम, ई पिल्स, के अंतर्गत सरकार द्वारा निशुल्क दिया जाता है ।परिवार नियोजन की जो भी योजनाएं सरकार द्वारा लागू है उसका फायदा जन जन तक पहुंचाने का मेरा भरसक प्रयास रहता है और इस प्रयास में अभी तक सफलता शत प्रतिशत हासिल किया है, दूरदराज से लाभार्थियों को जागरूक करते हुए 41 लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें से मौके पर 37 लाभार्थियों का नसबंदी सफलता पूर्वक संपन्न हुई। नसबंदी कैंप के सर्जन डॉ मंजू श्री मेहता काट टीम उन्नाव द्वारा एवं अधीक्षक बृजेश कुमार की देखरेख में संपन्न हुई । डॉक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुआ टप्पा रायबरेली में माह के प्रत्येक 07 व 21 तारीख को आयोजन किया जाएगा । नसबंदी सेवा दिवस में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर - छोटे लाल गुप्ता, लैब टेक्नीशियन - अविनाश, बी के मिश्रा, अनिरुद्ध, एवं उपकेंद्र की सारी ए एन एम, आशा संगनी के सहयोग से संपन्न हुई।