दूध में मिलावट की सूचना पर की छापेमारी
अतीश शर्मा
संडीला/हरदोई। शुक्रवार देर रात सण्डीला स्थित आशू तिराहा पर मजहर अली के परिसर में मिलावटी दूध बनाये जाने की सूचना स्थानीय पुलिस द्वारा प्राप्त हुयी। सूचना प्राप्त होने पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ए0के0 पाठक के नेतृत्व में टीम द्वारा उक्त परिसर में छापा डाला।
मौके पर एक हाल ही में दूध मे कैमिकल मिलाकर योगेन्द्र सिंह भदौरिया व उसके साथी ओम प्रकाश आदि के द्वारा मिलावटी दूध तैयार किया जा रहा था। मौके पर टीम द्वारा दो गाडियो मे लदा लगभग छह हजार लीटर मिलावटी दूध व परिसर मे लगभग 440 लीटर दूध में मिलाने हेतु तैयार किया कैमिकल का घोल, 50किलो ट्राई सोडियम साइट्रेट, 24 किलो मालटो डेस्ट्रीन पाउडर व 30किलो हाइड्रोजन परआक्साइड बरामद किया गया। उक्त मिश्रित दूध के दो नमूने, दूध मे मिलाने हेतु रखे गये घोल का एक नमूना, ट्राई सोडियम साइट्रेट का एक नमूना, मालटो डेस्ट्रीन पाउडर का एक नमूना व हाइड्रोजन परआक्साइड का एक नमूना संग्रहीत किया गया तथा लगभग 6000 ली0 मिलावटी दूध नष्ट करवाया गया व 439 लीटर दूध मे मिलाने हेतु रखा गया घोल व 49KG ट्राई सोडियम साइट्रेट, 24 KG मालटो डेस्ट्रीन पाउडर व 30KG हाइड्रोजन परआक्साइड सीज किया गया। नमूनो की जॉच फास्ट ट्रैक से करायी जा रही है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।जॉच टीम मे खाद्य विभाग के अधिकारी अजीत सिह, खुशीराम व अनुराधा कुशवाहा तथा स्थानीय थाना प्रभारी जगदीश यादव, चौकी प्रभारी धमेन्द्र कुमार सिह, का0 अनुज कुमार, विनीत कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार आदि पुलिस कान्स्टेबल मौजूद रहे।