बगहा:-गन्ने से भरी ट्रक पलटी ,बाल -बाल बचे राहगीर।

बगहा:-गन्ने से भरी ट्रक पलटी ,बाल -बाल बचे राहगीर।



बगहा:-तिरुपति सुगर्स मिल में गन्ना लेकर जा रही ट्रक मंगलवार को बगहा एक प्रखंड के चंद्राहा पंचायत स्थित सेरा बाजार से करीब दो सौ मीटर पूरब कृष्णा शुक्ल के घर के पास पलट गई।मात्र संयोग की ही बात है कि ट्रक बायीं करवट ली हुई थी ।रिहायसी स्थल होने के कारण बहुत बड़ी हादसा टल गई है।नही बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। जिस मार्ग में यह ट्रक पलटी है। उस मार्ग में हमेशा आवागमन सुचारू रहता है साथ ही वहा बच्चों की चहल-पहल भी रहती है।वही इस घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी चालक की लापरवाही बता रहे है।समाचार प्रेषण तक घटना स्थल पर ना ही प्रसाशन पहुची थी और ना ही चीनी मिल के तरफ से कोई कर्मी।गौरतलब हो कि यह ट्रक बथवरिया थाना के पास गन्ना क्रय केंद्र से गन्ना लेकर बगहा तिरुपति सुगर्स मिल में जा रही थी ।इसी क्रम में चालक का ध्यान भटक गया और ट्रक पलट गई।इस हादसे में किसी जान माल की हताहत की सूचना नही है।